मेट्रो ट्रेन के रूट को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। एमजी रोड, कोठारी मार्केट, खातीपुरा और आसपास के व्यापारियों ने इसके खिलाफ बुधवार को कारोबार बंद रखा। व्यापारियों का कहना था कि मेट्रो के लिए जो रूट प्रस्तावित हुआ है, उसमें ट्रेन जिला कोर्ट के सामने से एमजी रोड, एमटीएच कंपाउंड, कोठारी मार्केट, जेल रोड होते हुए संजय सेतु की तरफ जाएगी। यहां मेट्रो लाइन के लिए बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ होगी, जबकि इन बाजारों में इसकी जरूरत ही नहीं है। ऐसी मेट्रो किस काम की, जिससे हमारी रोजी-रोटी छिन जाए।
व्यापारियों का आरोप है कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर जो अधिकारी सर्वे करने आए थे, उन्होंने हमें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी। उन्होंने केवल हमसे कुछ सवाल किए और कागज पर साइन करवाकर चले गए। सर्वे के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि ट्रेन के लिए गांधी हॉल से लेकर खातीपुरा तक के चार से पांच मार्केट जमींदोज कर दिए जाएंगे। सरकार यहां से इसलिए रूट निकाल रही है, जिससे सरकारी जमीन होने से मुआवजा नहीं देना पड़े। इसमें नगर निगम की मिलीभगत है, जो व्यापारियों को तंग करना चाहती है।
प्रस्तावित रूट की बजाय कहीं और से मेट्रो को संचालित किया जाए
व्यापारियों का कहना है कि यहां से रूट निकलने पर हम 2 हजार दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। हमसे जुड़े 5 हजार लोग बेराेजगार हो जाएंगे। ये मार्केट बनाकर देने की बात कह रहे हैं, जिसमें 3 से 4 साल लगेंगे, जब तक हम क्या करेंगे। हमारी मांग है कि इस रूट की बजाय कहीं और से मेट्रो को संचालित किया जाए। हमारा विरोध मेट्रो ट्रेन को लेकर नहीं है, हम तय रूट का विरोध कर रहे हैं। इसका रूट ऐसा लिया जाना चाहिए, जिसमें व्यापारियों का नुकसान कम से कम हो। व्यापारियों का कहना है कि राजबाड़ा से बड़ा गणपति तक के हिस्से में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 3 सब स्टेशन देना कहां तक सही है। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सब स्टेशन बनने से तोड़फोड़ बड़े पैमाने पर होगी, जिससे ज्यादा नुकसान होगा। आप सिर्फ तीन किलोमीटर रूट के लिए मेट्रो चलाकर सभी व्यापरियों को बेरोजगार बना रहे हैं। सरकार का काम लोगों का बसाना है, ना कि उजाड़ना।
इंदौर में मेट्रो ट्रेन के 31.55 किमी के रूट में 29 स्टेशन बनना प्रस्तावित
मेट्रो ट्रेन के 31.55 किमी के रूट में 29 स्टेशन आने वाले हैं। इनमें 23 एलिवेटेड रहेंगे, जबकि 6 अंडर ग्राउंड होंगे। स्टेशनों के लिए सर्वे कर रही मेट्रो प्रोजेक्ट की टीम पिछले दिनों एमजी रोड पहुंची। यहां टोरी कॉर्नर के व्यापारियों से टीम के सदस्यों ने बात की और नक्शा प्रस्तुत किया। इसमें अधिकारियों ने व्यापारियों और रहवासियों को बताया कि नेमीनाथ जैन मंदिर के पास से मेट्रो के अंडर ग्राउंड स्टेशन की एंट्री होगी। जिंसी रोड पर मस्जिद तक के हिस्से से लगाकर मल्हारगंज थाने के अगले चौराहे तक का पूरा हिस्सा अंडर ग्राउंड स्टेशन की जद में आ जाएगा। टीम ने व्यापारियों और रहवासियों को कलेक्टर गाइड लाइन से 3 गुना मुआवजा देने की बात कही, लेकिन व्यापारियों ने इनकार कर दिया